जन्माष्टमी रेसिपी (Janmashtami recipe)
दोस्तों सबसे पहले आपको कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत बहुत मुबारकबाद. कृष्णजी आप सबकी ज़िन्दगी में बहुत सारी खुशिया लेकर आये. बचपन से ही हमने अपनी माँ को हर त्यौहार बहुत अच्छे से बनाते हुए देखा है इसलिए अब हम भी जन्माष्टमी बहुत अच्छे से बनाते है, ये है हमारे घर के सजे हुए कान्हाजी 🙂 .वैसे तो हमारे घर पर प्रसाद में बहुत कुछ बनता है पर सबसे जरूरी होता है पंजीरी, पंचामृत जिससे हम कृष्णजी को भोग लगाते है.
जब हम छोटे थे तो झाकी देखने भी जाया करते थे. आज ये पोस्ट लिखते वक्त वो बचपन के दिन याद आ गए. आप भी अपनी यादें हमसे शेयर करे. जन्माष्टमी पर बहुत सारी चीजे घर में बनती है जैसे अच्छा खाना, बहुत सारी मिठाई और सब मिलकर कृष्ण जी का झूला सजाते है और फिर हम सब मिलकर उनका स्वागत करते है.
प्रसाद में बहुत सारे लोग सिर्फ फलो से भोग लगाते है. आप चाहे तो प्रसाद घर में ही बना सकते है. प्रसाद बनाना बहुत आसान होता है. नीचे हमने लिंक दिए है जिन्हें आप घर में बना कर भोग लगा सकते है. आप सारी चीजो में से कुछ भी बना कर उसका भोग लगा सकते है और इन्हें बनाना भी बहुत आसान होता है.
अब आप बाहर से प्रसाद लाने की बजाए घर में प्रसाद बनाए और अपने परिवार के साथ इस पर्व को बनाए. आने वाले त्योहार आपके परिवार में खुशिया लेकर आये. हमे बताइयेगा जरूर की आपकी जन्माष्टमी कैसी रही. अगर आपकी और कोई फरमाइश हो तो हमे जरूर बताइयेगा.
Leave a Reply