वेज मंचूरियन रेसिपी (Veg Manchurian Recipe)
- 4-5 सदस्यों के लिए
- बनाने का समय : 30 मिनट
आज हम बनायेगे एक chinese रेसिपी जो की सभी को बहुत पसंद होती है, जी हा हम बनायेगे वेज मंचूरियन (Veg Manchurian). अभी हमने कुछ दिन पहले अपने पति के जन्मदिन पर डिनर बनाया था और उसका थीम हमने chinese खाना रखा था जिस में हमने वेज मंचूरियन और उसके साथ फ्राइड राइस बनाये थे, और साथ में था sweetcorn सूप और चिल्ली पोटैटो. सभी को खाना बहुत पसंद आया खासकर की हमारे पति को. इसी तरह अगर कभी आपको डिनर पार्टी करनी हो तो आप भी इस तरह कर सकते है. हम वेज मंचूरियन का स्टेप बय स्टेप फोटो नही डाल पा रहे है. पर फिर भी अगर आपको कुछ भी पूछना हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है. आइये हम इसे बनाते है.
मंचूरियन बॉल्स बनाने के लिए सामग्री:
- गाजर- 1/2 कटोरी कद्दूकस की हुई
- फूलगोभी – 3/4 कटोरी कद्दूकस की हुई
- बंदगोभी -3/4 कटोरी कद्दूकस की हुई
- मैदा – 2 छोटे स्पून
- कोर्न्फ्लौर – 1 छोटा स्पून
- नमक – स्वादानुसार
- काली मिर्च पाउडर – 3/4 छोटा स्पून
- तेल – मंचूरियन तलने के लिए
ग्रेवी बनाने के लिए सामग्री:
- लहसुन – 6-7 कली बरीक कटी हुई
- अदरक – 1 इंच टुकड़ा बारीक कटा हुआ
- हरा प्याज (spring onion)- 2 -3
- हरी मिर्च – 2-3 बारीक कटी हुई
- वेजिटेबल स्टॉक और पानी – 2 कप
- डार्क सोया सॉस – 2-3 छोटे स्पून
- चीनी – 1 छोटा स्पून
- सिरका (vinegar) – 1 छोटा स्पून
- कोर्न्फ्लौर पाउडर – 2 छोटे स्पून (कोर्न्फ्लौर पाउडर ग्रेवी को गाड़ा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है )
- नमक – स्वादानुसार
कैसे बनाये वेज मंचूरियन रेसिपी (How to make Veg Manchurian Recipe)
- सबसे पहले हम मंचूरियन बॉल्स बनायेगे, फिर उसके बाद ग्रेवी बनाना सीखेगे. मंचूरियन बॉल्स बनाने के लिए गाजर, फूलगोभी और बंदगोभी को कद्दूकस करने के बाद मिला ले और फिर इस में 1 छोटा स्पून नमक डाल कर 15 मिनट के लिए छोड़ दे. गैस पर तेल गरम होने रख दे.
- अब 15 मिनट के बाद एक कपड़े में डाल कर या फिर हाथ से इसका सारी पानी निचोड़ ले, पानी अच्छे से निचोड़ना बहुत जरूरी है वर्ना आपकी बॉल्स नही बन पायेगी. पानी निचोड़ कर अलग रख ले, अब इस में मैदा और कोर्न्फ्लौर डालकर अच्छे से मिला ले, साथ में थोडा सा नमक और काली मिर्च का पाउडर भी डाल ले.
- सब कुछ डाल कर अच्छे से मिला ले और फिर इसकी छोटी छोटी बॉल्स बना ले तलने के लिए( टिप: मंचूरियन बॉल्स अच्छे से बनाने के लिए पानी को अच्छे से निचोड़े, निचोड़ने के बाद उस में मैदा और कोर्न्फ्लौर मिलाये पर ध्यान रहे मैदा ज्यादा नही मिलनी है)
- मंचूरियन बॉल्स ज्यादा बड़ी न बनाये क्युकी ग्रेवी में डालने के बाद ये बड़ी हो जाती है, अब बॉल्स को गरम तेल में तल ले, तेल भुत ज्यादा गरम नही होने चाहिए मीडियम गैस पर मंचूरियन बॉल्स को भूरा होने तक तले. इसी तरह सारी मंचूरियन बॉल्स बना क्र अलग रख ले.
- आइये अब हम ग्रेवी बनाते है. ग्रेवी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में 2 छोटे स्पून तेल डाले, जब तेल गरम हो जाए तब इस में बारीक कटी हुई अदरक और लहसुन डालकर 2-3 मिनुत तक भूने.
- अदरक लहसुन भुन जाने के बाद इस में हरे प्याज के आगे जो सफ़ेद प्याज होता है वो काट क्र डाल दे(अगर आपके पास वो प्याज नही है तो आप नार्मल प्याज भी डाल सकते है), प्याज को भूरा नही करना है, 1 मिनट भूनने के बाद इस में बारीक कटी हुई हरी मिर्च डाल दे, हरी मिर्च अपने स्वाद के अनुसार डाले, आपको ज्यादा तीखा पसंद है तो ज्यादा डाले.फिरसे 1 मिनट तक भूने.
- अब इस में वेजिटेबल स्टॉक डाले(वेजिटेबल स्टॉक आप चाहे तो घर में बना सकते या फिर बाजार में स्टॉक का पाउडर मिलता है, बस उसे पानी में मिलाये और आपका स्टॉक तैयार है) अगर आपके पास स्टॉक नही है तो आप पानी भी डाल सकते है. अब पानी या स्टॉक डालने के बाद इस में डार्क सोया सॉस डाले.
- साथ में थोडा सा सिरका और चीनी डाले, चीनी इस में मिठास लाने के नही डाली जाती बल्कि ये सिरके की खटास को कम करती है.
- अब इस में उबाल आने दे, जब तक इस में उबाल आता है तब तक 2 छोटे स्पून कोर्न्फ्लौर पाउडर में थोडा सा पानी डालकर मिला ले. उबाल आने के बाद इस में कोर्न्फ्लौर धीरे धीरे डाले, और आपको जितनी गाडी ग्रेवी चाहिए उतना ही डाले. अब इस में थोडा सा नमक डाले, नमक ध्यान से डाले क्योकि सोया सॉस में भी काफी नमक होता है तो पहले चख ले फिर नमक डाले.
- मंचूरियन ग्रेवी का रंग देखने में डार्क ब्राउन होता है जैसा की तस्वीर में दिखाया है, तो अगर आपको रंग कम लगे तो थोडा और सोया सॉस डाल ले. खाने से 15 मिनट पहले मंचूरियन बॉल्स ग्रेवी में डाल दे. लीजिये आपके वेज मंचूरियन तैयार है.
किसके साथ खाए (Best to eat with)
वेज मंचूरियन सबसे अच्छा chinese फ्राइड राइस या फिर नूडल्स के साथ अच्छा लगता है. वैसे आप चाहे तो ग्रेवी वाले मंचूरियन की जगह ड्राई मंचूरियन भी बना सकते है और उसे ऐसे ही साइड डिश की तरह खा सकते है. हमे खेद है की किसी वजह से स्टेप बय स्टेप फोटो नही डाल पाए है, फिर भी अगर आपको कुछ भी पूछना हो तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते है और हमसे अपने अनुभव शेयर करना न भूले.
ड्राई वेज मंचूरियन कैसे बनाये(how to make dry veg manchurian)
घर में स्टॉक कैसे बनाये(how to make stock at home)
ध्यान देने वाली बातें (Points to remember):
- मंचूरियन बॉल्स बनाने से पहले कद्दूकस की हुई सब्जी पानी अच्छे से निचोड़ ले फिर उस में मैदा और कोर्न्फ्लौर मिलाये.
- ग्रेवी में आप स्टॉक की जगह पानी भी डाल सकते है.
- मंचूरियन बॉल्स 15 -३० मिनट पहले ग्रेवी में डाले.
Leave a Reply