सेवई रेसिपी (sweet vermicelli recipe)

  • 2 सदस्यों के लिए
  • 20 मिनट

आवश्यक सामग्री (Main Ingredients):

  • सेवई – 3/4 cup
  • चीनी – 3 tsp
  • दूध – 500 ml

वैकल्पिक सामग्री (Optional ingredients):

  • मेवा (काजू, किशमिश, बादाम, पिस्ता)
  • इलाइची पावडर – 1/4 छोटा स्पून
  • kesar – 4-5 strands

How to make seviyan:

  • पहले 2 कप दूध को एक कड़ाई या भगोने में डाल कर गैस पर गरम होने रख दे.

DSC05728 measurement

  • अब जब तक दूध में उबाल आता है तब तक सारे मेवे को काट कर मिला लेते है.

DSC05729 DSC05731

  • सेवई को अलग से थोड़े से घी में डाल कर भून ले और फिर दूध में उबाल आने पर सारी सेवई को दूध में डाल दे. अब मीडियम आच पर इसे अच्छे से उबलने दे.

DSC05734 DSC05735

  • अब एक कटोरी में 2 स्पून गरम दूध लेकर केसर को डूबा कर कुछ देर के लिए रख दे.

DSC05736

  • थोड़ी थोड़ी देर में दूध को चलाते रहे ताकि वो जले नहीं. अब जब सेवई पक जाए और दूध गाड़ा होने लगे तो गैस को बंद कर दे और साथ में इलाइची पाउडर और केसर को सेवई में मिला दे.

DSC05737 DSC05739

  • अब सारे मेवे को ऊपर से डाल कर मिलाये. कुछ पिस्ते बचा ले और सर्व करते समय ऊपर से डालकर गरमा गरम सर्व करे.

DSC05742

Points to remember:

  • दूध को ज्यादा गाड़ा ना होने दे. जब सेवई आपको ऊपर अच्छे से नजर आने लगे तो समझ लीजिए की सेवई बन गयी है.
  • वैकल्पिक सामग्री (Optional ingredients) अगर न भी हो तब भी आप ये व्यंजन बना सकते है पर अगर बाकी सामग्री हो तो उसका स्वाद और बढ़ जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.