झटपट सेंडविच (Easy Sandwich Recipe)

  • 2 सदस्यों के लिए
  • 5 मिनट
आज हम बना रहे है बहुत ही आसान और फटाफट बनने वाला सैंडविच. अगर आपके फ्रिज में ब्रेड और दोपहर की बची हुई को भी सूखी सब्जी तो आप इसे कभी भी बना सकते है. और हमारा यकीन करिये आपको ये बहुत पसंद आएगा. बनाने में बहुत आसान और खाने में बहुत स्वादिष्ट एक दम कुरकुरा सेंडविच. चलिए इसे बनाते है.

आवश्यक सामग्री (Main Ingredients)

  • कोई भी बनी हुई सूखी सब्जी  –1 /2 कटोरी
  • ब्रेड – 6
  • टोमाटो सौस  – 1 बड़ा स्पून
  • घी या तेल – ब्रेड सेकने के लिए

वैकल्पिक सामग्री  (Optional Ingredients)

  • धनिये की हरी चटनी – 1 बड़ा स्पून

कैसे बनाये झटपट सेंडविच  (How to make sandwich)

  • 3 ब्रेड ले, एक ब्रेड पर सौस लगाए, दूसरे पर हरी चटनी ( अगर आपके पास हरी चटनी नहीं है तो इसके बिना भी सेंडविच बना सकते है) और तीसरे पर जो भी सब्जी आपके पास है वो रख दे (जैसे मेरे पास बीन्स आलू की सब्जी है)
  • अब जो भी तवा आपके पास हो (नॉन-स्टिक या सादा) उसे गैस पर रखे, गरम होने पर उस पर हल्का सा घी लगा कर चिकना करे. तीनो ब्रेड को एक के ऊपर एक रख ले और तवे पर रख दे.
  • अब ब्रेड के ऊपर की तरफ भी हल्का सा घी लगाए और उसे पलट दे. हलके हलके दबा कर दोनों तरफ से सके जब तक की ब्रेड अच्छे से कुरकुरी न हो जाए.
  • बीच से काटे और गरमा गरम खाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published.