कोल्ड कोफ़ी (Cold Coffee Recipe)

  • 2 सदस्यों के लिए
  • 5 मिनट

आवश्यक सामग्री (Main Ingredients)

  • दूध – 1 कप (उस कप या गिलास से नाप कर डाले जिस में आपको कॉफ़ी सर्व करनी हो)
  • कॉफ़ी पाउडर (Coffee powder) -1/2 छोटी स्पून (आप किसी भी बब्रांड का इंस्टेंट कॉफ़ी पाउडर इस्तेमाल कर सकते है जैसे की nescafe, bru)
  • चीनी – स्वादानुसार

वैकल्पिक सामग्री  (Optional Ingredients)

  • चोकलेट (Chocolate syrup) – 2 छोटी स्पून (अगर आपके पास ये न हो तो डार्क चोकलेट को ओवन में पिघला ले और फिर इस्तेमाल करे)
  • बर्फ (Ice cubes) – जितना ठंडा चाहिए उस अनुसार बर्फ डाले

कैसे बनाये कोल्ड कोफ़ी (How to make cold coffee)

  • सारा सामान निकाल ले.
  • अब मिक्सी में दूध, चीनी और कोफ़ी डाले. 2 मिनट तक चलाये.
  • अब इस में Chocolate syrup डाल दे और फिर से 2-3 मिनट तक चलाये. चॉकलेट सिरप अगर है तो डाले वर्ना रहने दे|
  • लीजिए आपकी Cold Coffee तैयार है. ग्लास में बर्फ ले और कोफ़ी डाले. अब ऊपर से चोको पाउडर या कोफ़ी पाउडर से सजा कर ठंडा ठंडा सर्व करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.